पक्षी – तोते को बोलना कैसे सिखाए ?

तोते को बोलना कैसे सिखाए ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Dr Nagender Yadav है आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की तोते को बोलना कैसे सिखाए

किसी भी पक्षी – तोते बोलना सिखाने से पहले आपको पक्षी और तोते की सही नश्ल के बारे में पता होना चाहिए की
कौनसे पक्षी सही तरीके से बोल सकते है और कौनसे पक्षी बोलने में सक्षम है और कौनसे नही
साथ ही बोलने सिखाते समय आपको धेर्य भी रखना होगा.

पक्षी – तोते को बोलना कैसे सिखाए ?

सबसे पहले एक पक्षी की नश्ल का चुनाव करे और उसके बारे में सभी जरूरी चीजे जान ले.
पक्षियों की कुछ प्रजातिया है जो प्रमुख है जो आसानी से बोलना सीख जाती है जैसे कोकटेल , अमेजन पैरेट , अफ्रिकनग्रे पैरेट और
कुछ भारतीय पक्षी भी है जो बोलना सीख जाते है. { भारतीय पक्षियों को पालने संबधित कानून है जिसमे साफ़ किया
गया है कौनसे पक्षी को पालतू बनाया जा सकता है और किस को नही उनको अवश्य जान ले }

पक्षी का चुनाव करने के बाद आपके और पक्षी के बीच में एक बौन्डिंग होना जरूरी है तभी पक्षी आपके द्वारा
सिखाई जा रही चीजों को सीख पायेगा. बौन्डिंग यानी आपके और पक्षी की बीच दोस्ती हो पक्षी आपसे डरे नही

  • पक्षी को बोलना सिखाने के लिए आपको कुछ शब्द या आदत सिखाने के लिए आपको रोजाना पक्षी को ट्रेनिंग देनी होगी
  • पक्षी की ट्रेनिंग का समय 5 मिनट से ज्यादा नही होना चाहिए
  • पक्षी को चीजे कम समय तक सिखाए वरना पक्षी तनाव में आ सकता है
  • आपको सुबह 5 मिनट और समय को 5 मिनट रोजाना पक्षी को सिखाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए
  • पक्षी को शुरुआत में छोटे शब्द सिखाने चाहिए
  • पक्षी को हमेशा उसके नाम से बुलाना चाहिए
  • पक्षी को शुरूआत में छोटे शब्द सिखाने चाहिए जैसे हेल्लो , हाय , गुड मोर्निंग . गुड नाईट

इस बात का आपको पता होना चाहिए की पक्षी अचानक से बोलना नही सीख पायेगा लेकिन आप रोजाना कोशिश करेंगे तो
पक्षी धीरे धीरे ये शब्द बोलना सीख जायेगा

जब आपका पक्षी किसी शब्द को बोलना सीख जाता है तो उसको ट्रीट के रूप में तुरंत कुछ खाने को जरुर दे
ऐसा करने से पक्षी को ये पता चलेगा की वो ऐसा कर रहा हैं तो उसको खाने को मिल रहा है
ऐसे में पक्षी जल्दी बोला सीखेगा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *