What to do if a parrot starts biting? How to get rid of the habit of parrot biting?

तोता काटने लगे तो क्या करे ? तोते की काटने की आदत कैसे छुड़वाए ?

तोता काटने लगे तो क्या करे ?
तोते की काटने की आदत कैसे छुड़वाए ?
मेरा नाम Dr Nagender Yadav  है आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको वो असली कारण बताऊंगा जिसकी वजह से तोते
काटना शुरू कर देते है. साथ ही उस उपाए के बारे में बताऊंगा की कैसे तोते की काटने की आदत
को छुड्वाया जा सकता हैं.

लगभग सभी प्रजाति के तोते में काटने की आदत होती हैं
तोते काटना शुरू क्यों करते है इसके पीछे काफी कारण हो सकते हैं
जैसे तोता कैसे वातावरण में रहा है या रह रहा है कही तोता तनाव में तो नही हैं
तोते डरकर भी काटना शुरू कर देते है.

तोते की काटने की आदत कैसे छुड़वाए ?

आपको बता दे की पक्षियों काफी तरह के रंग में एट्रेक्ट करते हैं जिसकी वजह से भी कई बार पक्षी
के व्यवहार में अंतर देखने को मिलता है

पक्षी के रहने का स्थान कैसा हैं यह भी पक्षी व्यवहार पर असर डालता है इसलिए पक्षी के रहने की जगह , पिंजरे का सही
चुनाव करना चाहिए

जब पक्षी गुस्से में होता है तो वो डरकर काटना शुरू कर देता है इसलिए आपको पक्षी के साथ तालमेल करके
सही से हैंडलिंग करनी चाहिए
आपको रोजाना पक्षी के साथ समय व्यतीत करना चाहिए और खाने की चीजे सावधानी से हाथ से खिलाने की
आदत डालनी चाहिए. आपको पक्षी को खिलोने वैगरा देने चाहिए

कई बार ऐसा भी होता है की आप सभी चीजे सही कर रहे है फिर भी पक्षी गुस्से में रहता है और काटने की कोशिश करता है
ऐसे में आपको पक्षी के डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए और जांच करवानी चाहिए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *